श्रीगंगानगर. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण रुक नहीं रहा. जिले में बुधवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके साथ ही कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 91 हो गई है.
एयरफोर्स एरिया में मिले कोरोना पॉजिटिव बता दें कि, बुधवार को आए पॉजिटिव रोगियों में 4 सूरतगढ़ एयरफोर्स एरिया से पाए गए हैं. जबकि 1 सेतिया कॉलोनी एरिया के भाम्भू कॉलोनी का निवासी है. सूरतगढ़ एयरफोर्स में सामने आए सभी कोरोना रोगियों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की है. इनके परिवार में कुल 6 सदस्य हैं. जिनमें से 4 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. यह लोग पिछले दिनों दिल्ली से श्रीगंगानगर आए थे. जिनका सैंपल लेकर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. बुधवार को आई रिपोर्ट के में परिवार के चार सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद इन्हें एयरफोर्स और आर्मी की तरफ से बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है.
बता दें कि, जिले में कोरोना पॉजिटिव पाए गए कुल 91 रोगियों में से 56 रोगी ठीक हो कर घर जा चुके हैं. वहीं 32 रोगी अभी भी पॉजिटिव हैं. जिनका इलाज जिला अस्पताल और क्वॉरेंटाइन सेंटरों में चल रहा है. वहीं 3 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
ये पढ़ें:श्रीगंगानगरः सहायक राजस्व निरीक्षक ने EO और कैशियर पर लगाया परेशान करने का आरोप, खुदकुशी की दी चेतावनी
बता दें कि, बुधवार को मिले पांच मरीज पाए जाने के बाद उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही इन इलाकों का सर्वे कर स्क्रीनिंग और सैंपलिंग के काम शुरू कर दिए गए हैं. वहीं जिले में अब तक जितने भी मरीज पाए गए हैं, वे सभी प्रवासी और उनके संपर्क में आने वाले लोग हैं. फिलहाल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित एरिया में कंटेनमेंट जोन बनाकर तमाम प्रकार की गतिविधियां शुरू कर दी है.