राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में CORONA के 5 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 31 पर - राजस्थान की खबर

कोरोना वायरस का ग्राफ प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है. श्रीगंगानगर में बुधवार को कोरोना के 5 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा 31 पर पहुंच गया है.

श्रीगंगानगर में मिला कोरोना पॉजिटिव, corona positive found in Sriganganagar, corona update
श्रीगंगानगर में मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 17, 2020, 9:31 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में प्रवासी मजदूरों के आने से कोरोना पॉजिटिवों मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस कड़ी में बुधवार को जिले में कोरोना के 5 मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल आंकड़ा 31 पर पहुंच गया है.

बुधवार को पुरानी आबादी पी ब्लॉक, जवाहर नगर, राणा प्रताप कॉलोनी सहित सूरतगढ़ में पहली बार कोरोना पॉजिटिव रोगी मिला है. पॉजिटिव रोगियों के मिलने के बाद संबंधित एरिया में स्वास्थ्य विभाग की टीम में पहुंचकर सर्वे का कार्य शुरू किया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पॉजिटिव रोगियों के परिजनों और आसपास के लोगों की सैंपलिंग प्रक्रिया शुरू की है.

पढ़ें-20 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

श्रीगंगानगर जिले में लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव रोगी बाहर से आने वाले हैं. ट्रेवल हिस्ट्री करके जिले में आने वाले रोगियों की संख्या का लगातार इजाफा हो रहा है. सर्वे और सैंपलिंग में लगे स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर सुनील बिश्नोई ने बताया कि जिन क्षेत्रों में नए कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले हैं, वहां सैनिटाइजेशन के साथ-साथ विभाग की टीम ने सर्वे करके सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू की है.

पढ़ें-मोदी सरकार कोरोना संकट में वसूली की दुकान या जनता की मदद करने की संस्था: सुरजेवाला

वहीं जिला प्रशासन ने पॉजिटिव आए क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन बनाकर एरिया को सील किया है. जिले में अब तक लिए गए सैंपल की संख्या 3 हजार 427 है. जिसमें से 122 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. वहीं सैंपल जिला अस्पताल के साथ-साथ विभाग की टीमें भी ले रही है. जिला अस्पताल में 30 से अधिक संदिग्ध रोगियों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details