श्रीगंगानगर.जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनों में 5 लोगों की जान चली गई है. बुधवार का दिन सड़क हादसों के नाम रहा. सुबह श्रीविजयनगर कस्बे के पास कार और बोलेरो गाड़ी की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हुई. वहीं दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगोंं की मौत हो गई. सूरतगढ़ मार्ग पर होमलैंड सिटी के पास बुधवार सुबह एक कार और बस की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए.
इसके अलावा घमुड़वाली के पास कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. दोनों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. हादसे के बाद दोनों ही वाहनों के चालक अपने वाहन छोड़कर फरार हो गए. सदर थाना पुलिस ने बताया कि होमलैंड के पास राजस्थान रोडवेज की बस की टक्कर से कार चालक की मौत हो गई. उसके शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. दो घायलों को सरकारी अस्पताल में भिजवाया गया है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मृतक और घायलों की पहचान के प्रयास कर रही है.