राजस्थान

rajasthan

श्रीगंगानगर के फरीदसर में 5 दिवसीय बकरी पालन शिविर शुरू

By

Published : Mar 1, 2021, 11:54 PM IST

श्रीगंगानगर में पशु विज्ञान केंद्र सूरतगढ़ तथा भारत विकास परिषद शाखा थर्मल सूरतगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में 5 दिवसीय बकरी पालन शिविर का आयोजन हुआ. यह शिविर फरीदसर गांव में हो रहा है. इसमें पशुपालकों को वैज्ञानिक तकनीक से बकरी पालन की ट्रेनिंग दी जा रही है.

goat rearing camp in sriganganagar,  goat rearing camp
श्रीगंगानगर के फरीदसर में 5 दिवसीय बकरी पालन शिविर शुरू

श्रीगंगानगर. पशु विज्ञान केंद्र सूरतगढ़ तथा भारत विकास परिषद शाखा थर्मल सूरतगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में फरीदसर गांव में पांच दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में भारत विकास परिषद के रीजनल विनोद आढा ने सभी उपस्थित अधिकारीगण व ग्रामीणों का स्वागत किया तथा मां भारती व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के आगे द्वीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया.

पढ़ें:मंगलवार को जयपुर के दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा, पश्चिम बंगाल चुनाव मद्देनजर रहेगा ये कार्यक्रम

शिविर में पशु विज्ञान केंद्र सूरतगढ़ के प्रभारी अधिकारी डाॅ. राजकुमार बेरवाल ने सभी किसानों को इस प्रशिक्षण शिविर के द्वारा किसानों की आय को बढ़ाने तथा बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर के 5 दिन के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया.

शिविर में पशु विज्ञान केंद्र सूरतगढ़ के डाॅक्टर अनिल घोड़ेला ने बकरी को गरीब की गाय कहते हुए कहा कि हम परंपरागत बकरी पालन करते आ रहे हैं. हमें अब बकरी पालन व्यवसाय के रूप में करना है तथा वैज्ञानिक विधि से बकरी पालन करना है. हम वैज्ञानिक विधि से बकरी पालन करके ही अपनी आय को बढ़ा सकते हैं. प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ में ठुकराना ग्राम पंचायत के सरपंच गिरधारी लाल स्वामी, पूर्व सरपंच फतेह सिंह, कार्यकारी प्रधानाध्यापक राम कुमार लिंबा,बलवीर राम एवं ग्राम के लगभग 40 पशु पालकों ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details