श्रीगंगानगर.पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए टीमें गठित कर कारवाई कर रही है. पिछ्ले कुछ समय से पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ भी की है, जिसके तहत अवैध नशा व जुआ सट्टा पर भी रोक लगी है. इसी क्रम में जिला विशेष टीम ने कारवाई करते हुए क्रिकेट सट्टा करने वालों पर कारवाई की है.
पढ़ें:प्यार में मिला धोखा, प्रेमिका को मारने के लिए खरीद लाया पिस्टल...सिरफिरा आशिक पुलिस की गिरफ्त में
जिला विशेष शाखा के प्रभारी को सूचना मिली थी कि क्रिकेट मैच पर एक घर में कुछ स्टोरीओं द्वारा सट्टा लगाया जा रहा है, जिसके बाद टीम ने मुखबिर की सूचना के बाद सटोरियों की जानकारी जुटाई. पुलिस को मिली सूचना के बाद पदमपुर के एक घर में लगाए जा रहे सट्टे पर कार्रवाई की गई. गजसिंहपुर में पुलिस ने पुलिस ने 4 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनसे सट्टे में काम लिया जा रहा सामान भी जब्त किया है.
पढ़ें:अलवर: रिश्वत लेते हुए पकड़े गए डिप्टी एसपी के बारे में शिकायतकर्ता ने किए खुलासे, कहा- ऐंठ चुके हैं लाखों रुपये
थाना प्रभारी समरवीर सिंह ने व्यापार मंडल के निकट पंकज सुखीजा के मकान में दबिश देकर गुलशन अरोड़ा, मनोज अरोड़ा, पंकज सुखीजा और मनीष अरोड़ा को गिरफ्तार किया है. सटोरियों के कब्जे से पुलिस ने 35,880 की नगदी, 15 मोबाइल फोन एक लैपटॉप एक इंटरनेट डोंगल और लाखों रुपये का हिसाब किताब बरामद किया है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए सटोरियों से यह जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि क्रिकेट सट्टे पर जिले में और कहां-कहां इस प्रकार का सट्टा लगाया जा रहा है. वहीं इनके तार किस-किस से जुड़े हुए हैं.