श्रीगंगानगर.जिले में कोरोना मरीजों का मिलना लगातार जारी है. इसी क्रम में केंद्रीय कारागृह में बंदियों की भी जांच की गई. जिसके रिपोर्ट में 22 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
बता दें कि, कारागृह में करीब 400 से ज्यादा कैदी है. रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत इन कैदियों को साधुवाली स्थित प्रेरणा कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है. जेल में बंदियो की जिला अस्पताल में सैंपल की जांच की गई तो, 22 महिला कैदी कोरोना पॉजिटिव पायी गई. 2 दिन पहले एक महिला बंदी कोरोना पोजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद अन्य के सैंपल लिए गए. जिसमें 22 महिला कैदी कोरोना पॉजिटिव पाई गई.
कारागृह में कोरोना पॉजिटिव मिले बंदियों को 108 एंबुलेंस के द्वारा कोविड केयर सेंटर भेजा गया है. जहां इनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. जेल में मिली 22 महिला कोरोना पॉजिटिव में एक 8 माह की बच्ची भी है. कोविड केयर सेंटर में इनका इलाज शुरू कर दिया गया है. वहीं पॉजिटिव रोगी मिलने के बाद जेल प्रशासन ने जेल में सैनिटाइजर और हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया है. साथ ही बंदियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का भी निर्देश दिया है.