राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर सेंट्रल जेल में 22 महिला कैदी मिली कोरोना पॉजिटिव - Corona in Central Jail

श्रीगंगानगर सेंट्रल जेल में 22 महिला कैदी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. रिपोर्ट आने के बाद सभी को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है. वहीं जेल प्रशासन की ओर से परिसर को सैनिटाइज करवाया गया है.

सेंट्रल जेल में कोरोना, श्रीगंगानगर जेल में कोरोना पॉजिटिव, Corona positive in Sriganganagar jail, Corona in Central Jail
श्रीगंगानगर सेंट्रल जेल में कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Oct 23, 2020, 6:07 AM IST

श्रीगंगानगर.जिले में कोरोना मरीजों का मिलना लगातार जारी है. इसी क्रम में केंद्रीय कारागृह में बंदियों की भी जांच की गई. जिसके रिपोर्ट में 22 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

श्रीगंगानगर सेंट्रल जेल में कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि, कारागृह में करीब 400 से ज्यादा कैदी है. रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत इन कैदियों को साधुवाली स्थित प्रेरणा कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है. जेल में बंदियो की जिला अस्पताल में सैंपल की जांच की गई तो, 22 महिला कैदी कोरोना पॉजिटिव पायी गई. 2 दिन पहले एक महिला बंदी कोरोना पोजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद अन्य के सैंपल लिए गए. जिसमें 22 महिला कैदी कोरोना पॉजिटिव पाई गई.

कारागृह में कोरोना पॉजिटिव मिले बंदियों को 108 एंबुलेंस के द्वारा कोविड केयर सेंटर भेजा गया है. जहां इनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. जेल में मिली 22 महिला कोरोना पॉजिटिव में एक 8 माह की बच्ची भी है. कोविड केयर सेंटर में इनका इलाज शुरू कर दिया गया है. वहीं पॉजिटिव रोगी मिलने के बाद जेल प्रशासन ने जेल में सैनिटाइजर और हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया है. साथ ही बंदियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का भी निर्देश दिया है.

ये पढ़ें:श्रीगंगानगर: कोरोना काल में छुट्टी पर मिले चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ, होगी कार्रवाई

जेल अधीक्षक मोइनुद्दीन पठान ने बताया कि केंद्रीय कारागृह में एक साथ 22 महिलाओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जेल प्रशासन ने पूरी तरह सतर्कता बरतते हुए इन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवाया गया है. वहीं कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जेल प्रशासन कड़े कदम उठा रहा है.

साथ ही केंद्रीय कारागृह में बंदियों की संख्या में कमी लाने के लिए बंदियों को शिफ्ट करने की भी योजना बनाई जा रही है. सुपरिटेंडेंट मोइनुद्दीन पठान की माने तो पॉजिटिव आई महिला बंदियो के नेगेटिव आने के बाद उन्हें बीकानेर केंद्रीय कारागृह में भेजा जाएगा. जहां केंद्रीय कारागृह काफी बड़ा होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह पालना की जाएगी जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details