सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).शहर की सिटी पुलिस ने शुक्रवार को शहर में 2 अलग-अलग कार्रवाई में 2 युवकों से 12 बोर, 9 एमएम पिस्तौल और 1 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है.
एएसआई बिरजू सिंह ने बताया कि रात में गश्त के दौरान सूचना मिली कि वार्ड नंबर 4 में संदिग्ध युवक पिस्तौल के साथ घूम रहा है. इस पर कांस्टेबल देवीलाल चौधरी और रविंद्र सिंह के साथ मौके पर दबिश दी, तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. इस पर पुलिस टीम की मदद से युवक को पकड़कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 12 बोर पिस्तौल और 1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
जिसके बाद उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विनोद उर्फ गुल्लू सहारण पुत्र चुन्नी सहारण निवासी वार्ड नंबर 4 का रहने वाला बताया. पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया.