राजस्थान

rajasthan

पंजाब में 11Kg हेरोइन तस्करी मामले में BSF जवान के साथ श्रीगंगानगर के 2 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 19, 2020, 10:52 AM IST

पंजाब के जालंधर में पुलिस द्वारा पकड़े गए हेरोइन तस्करी के मामले में राजस्थान के श्रीगंगानगर के 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. राजस्थान के अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 14 एस मांझीवाला सीमा चौकी पर तैनात एक बीएसएफ जवान भी तस्करी में शामिल है. पुलिस ने सिपाही के पास से 745 ग्राम हेरोइन बरामद किया है.

पंजाब में हेरोइन तस्करी, Heroin smuggling in punjab BSF जवान गिरफ्तार, श्रीगंगानगर न्यूज
हेरोइन तस्करी का मामला

श्रीगंगानगर. पंजाब के जालंधर में पुलिस द्वारा पकड़े गए 11 किलो हेरोइन की खेप मामले में तस्करों के साथ श्रीगंगानगर के भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जिले के श्रीकरणपुर कस्बे के सीमावर्ती क्षेत्र मांझीवाला गांव का ड्राइवर किशन सिंह को भी पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में पंजाब पुलिस ने मुख्य दोषी बीएसएफ सिपाही और उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दो बार नशे की खेपो से सरहद पार से भेजे गए हथियार भी बरामद किए हैं. मामले में अब तक 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

बता दें कि, जालंधर ग्रामीण पुलिस ने राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में स्थित बीएसएफ की शिकायत पर गिरफ्तार किए गए सिपाही वरिंदर सिंह के पास से एक 0.35 का विदेशी पिस्तौल, एक बुलेट मोटरसाइकिल और 745 ग्राम हेरोइन बरामद किया है. पूछताछ के बाद श्रीगंगानगर जिले के दो के अन्य मुलजिम बलकार सिंह बल्ली और जगमोहन सिंह जग्गू को गिरफ्तार किया गया है. एक अन्य तस्करी में 0.30 बोर की पिस्तौल, 8 लाख रुपए, एक वरना कार भी बलकार सिंह से बरामद की गई है. बीएसएफ के सिपाही ने सरहद पार से नशे लाने और दोषियों के हवाले करने में भूमिका निभाई है.

ये पढ़ें:केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कल आएंगे जैसलमेर, भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे चुनाव प्रचार

सुरक्षा एजेंसियों पर उठ रहे सवाल

बता दें कि बीएसएफ में तैनात बठिंडा का रहने वाला वरिंदर सिंह श्रीगंगानगर जिले की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 14 एस मांझीवाला सीमा चौकी श्रीकरणपुर में तैनात था. दो तस्करों के साथ बीएसएफ का जवान हेरोइन और हथियार तस्करी करता था. ऐसे में तस्करों के पकड़े जाने पर केवल पंजाब की सुरक्षा एजेंसियां गहनता से जांच करने में जुटी हुई है. सीमावर्ती क्षेत्र के तस्करों के साथ मिलकर बीएसएफ का जवान से पंजाब में तस्करी का धंधा कर रहा था, ऐसे में बीएसएफ पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. साथ ही राजस्थान की सुरक्षा एजेंसियां भी विफल नजर आ रही हैं.

ये पढ़ें:बड़ी खबर: 4 IPS इधर से उधर, सिरोही-कोटा के SP बदलने के साथ 3 आईपीएस को सेंट्रल डेपुटेशन पर जाने की अनुमति

पुलिस कर रही जांच

सीमावर्ती चौकी पर तैनात बीएसएफ का यह जवान वरिंदर सिंह कब से हेरोइन व हथियार तस्करी के मामले में तस्करों के साथ मिलकर तस्करी का धंधा करने में लगा हुआ था. यह जानना सुरक्षा एजेंसियों के लिए जरूरी है. श्रीकरणपुर क्षेत्र के दो तस्कर पंजाब में पकड़े जाने के बाद जिला पुलिस पर भी बड़े सवाल खड़े होने लगे हैं. वहीं पंजाब पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. साथ ही मामले की जांच भी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details