राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में डोडा पोस्त और स्मैक की तस्करी करते 2 गिरफ्तार - drug smuggling in sriganganagar

श्रीगंगानगर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी के पास से 40 किलो डोडा पोस्ट बरामद हुई है तो दूसरे के पास से पुलिस ने 7 ग्राम स्मैक बरामद की है.

sriganganagar news,  rajasthan news
श्रीगंगानगर में डोडा पोस्त और स्मैक की तस्करी करते 2 गिरफ्तार

By

Published : Mar 3, 2021, 12:43 AM IST

श्रीगंगानगर. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले की राजियासर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 40 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. राजियासर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बीकानेर की तरफ से आई एक सफेद रंग की बिना नंबरी कार को रोककर तलाशी ली तो 23 वर्षीय आरोपी सुरेंद्र कुमार निवासी दंतोर जिला बीकानेर के कब्जे से दो प्लास्टिक के थैलों में कुल 40 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला.

पढ़ें:डूंगरपुर: चांद टेकरी मुल्तानी गैंग के 2 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की 3 मोटरसाइकिल बरामद

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं कार को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच मदन लाल विश्नोई पुलिस थाना जैतसर को सौंपी गई है. पुलिस आरोपी से यह जानने में जुटी हुई है कि पकड़ा गया डोडा पोस्त आरोपी किसको सप्लाई करने जा रहा था. वहीं आरोपी नशे का यह कार्य कब से कर रहा है.

इसी तरह एक दूसरे मामले में अनूपगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गश्त के दौरान 2ए को जाने वाले रोड पर 21 वर्षीय मुख्त्यार सिंह नामक युवक को 7 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है. अनूपगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 4 प्रेम नगर का रहने वाला युवक नशे का आदी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details