श्रीगंगानगर.जिले में 18 से 44 वर्ष आयु वाले युवाओं के टीकाकरण उत्साहपूर्ण प्रारंभ हुआ. अधिकांश केंद्रों पर सुबह नौ बजे से ही युवा पहुंचने शुरू हो गए, जहां उनका टीकाकरण हुआ. सोमवार को कुल आठ हजार लोगों के टीकाकरण हुआ, जिनमें तीन केंद्रों पर 45 से ऊपर वाले लोग भी शामिल हैं. वहीं जिले में अब तक 4 लाख 10 हजार 108 लोगों के टीकाकरण हो चुका है, जिनमें पहली डोज 3,26,327 और दूसरी डोज वाले 83,781 लोग शामिल हैं. मंगलवार को 18 से 44 साल वालों के 21 केंद्रों पर टीकाकरण होगा, जहां उनके कोविशिल्ड वैक्सीन लगेगी. वहीं तीन केंद्रों पर 45 से ऊपर वालों के कोवैक्सीन लगेगी.
सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि सोमवार को टीकाकरण के पहले दिन श्रीगंगानगर जिले के युवाओं ने बेहद उत्साहपूर्ण टीकाकरण करवाया और विभाग का पूरा सहयोग किया. युवाओं ने सभी केंद्रों स्टाफ का व्यापक सहयोग किया और मास्क लगाकर ही केंद्रों पर पहुंचे. वहीं अनेक युवाओं ने विभाग को सेल्फी, फोटो एवं वीडियो भेजकर अनुभव बताए और स्टाफ और अस्पताल की ओर से की गई व्यवस्थाओं की सराहना की.
उन्होंने मंगलवार को भी युवाओं से ऐसे सहयोग की अपील की है. टीकाकरण का समय सुबह 9 से शाम 6 बजे तक रहेगा. टीकाकरण केवल पंजीकरण के बाद स्लॉट बुक करवाने वालों के ही होगा और उन्हें केंद्र पर ऑनलाइन एपोयन्टमेंट स्लिप दिखानी होगी. जिन्होंने पूर्व में पंजीकरण करवाया है, उन्हें भी स्लॉट बुक करवाना होगा. ऐसे में अपील है कि केंद्र पर केवल वही युवा आएं, जिनके पास एपोयन्टमेंट स्लिप है.