राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में 16वीं अंतर महाविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज - sri ganganagar news

श्रीगंगानगर में मंगलवार को 16वीं अंतर महाविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ रामचंद्र सुथार ने किया. प्रतियोगिता में पहले दिन डॉ राजेंद्र प्रसाद पीजी कॉलेज और डीएवी गर्ल्स कॉलेज ने जीत से शुरुआत की.

महिला क्रिकेट प्रतियोगिता, Women's cricket tournament

By

Published : Sep 24, 2019, 7:10 PM IST

श्रीगंगानगर.महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के तत्वावधान में मंगलवार को 16वीं अंतर महाविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. यह क्रिकेट प्रतियोगिता चौधरी ब्लू राम गोदारा कन्या महाविद्यालय में शुरु की गई है.

महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

16 वीं अंतर महाविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ रामचंद्र सुथार ने किया. क्रिकेट प्रतियोगिता 26 सितंबर तक चलेगी. प्रतियोगिता में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. प्रतियोगिता का पहला मैच डॉ राजेंद्र प्रसाद पीजी कॉलेज रावतसर और एमजीएस कॉलेज जैतसर के बीच खेला गया. जिसमें राजेंद्र प्रसाद पीजी कॉलेज रावतसर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में दो विकेट पर 83 रन बनाए. जवाब में एमजीएस कॉलेज जैतसर की टीम 10 ओवर में चार विकेट पर 63 रन ही बना पाई. इस प्रकार राजेंद्र प्रसाद पीजी कॉलेज की टीम अपने पहले ही मैच में जीत से शुरुआत की.

पढ़ें. मुंबई के खार में 5 मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरा

दूसरा मैच डीएवी गर्ल्स कॉलेज गोलूवाला और राजकीय कन्या महाविद्यालय रतनगढ़ के बीच खेला गया. जिसमें डीएवी कालेज गोलूवाला ने जीत दर्ज की. इस दौरान गोदारा कन्या महाविद्यालय के सहायक प्राचार्य श्यामलाल सबलानिया ने बताया कि गोदारा महाविद्यालय इस प्रतियोगिता में दसवीं बार मेजबानी कर रहा है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता से निकलने वाले खिलाड़ी विश्वविद्यालय की इंटर प्रतियोगिता के लिए चयनित किए जाएंगे.

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए महाविद्यालय की प्रत्येक टीम से 600 रुपये टूर्नामेंट मैच फीस के रूप में जमा करवाया जा रहा है, जो कि विश्वविद्यालय के खाते में जमा होंगे. फाइनल मुकाबला 26 सितंबर को खेला जाएगा. देखना होगा कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल का टिकट किन दो टीमों को मिलता है और कौन सी टीम इस सीजन को जीतने में सफल रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details