राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दुस्साहस: बाइकसवार सेल्समैन से दिनदहाड़े 13 लाख लूटकर बदमाश फरार, फायरिंग में एक महिला घायल - Loot incident in Sriganganagar

श्रीगंगानगर में अपराधियों के हौसले दिनों-दिन बुलंद होते जा रहे हैं. मंगलवार को कार से आए बदमाशों ने बाइकसवार सेल्समैन से 13 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए. सेल्समैन ने विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग भी की, जिसमें वहां से गुजर रही एक महिला घायल हो गई.

सेल्समैन से 13 लाख की लूट, 13 lakh robbed from salesmen
सेल्समैन से 13 लाख की लूट

By

Published : Dec 15, 2020, 5:43 PM IST

श्रीगंगानगर. शहर मे मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. कार से आए बदमाशों ने बाइक से जा रहे सेल्समैन से 13 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. सेल्समैन ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. बुलेट के छर्रे लगने से वहां से गुजर रही एक महिला राहगीर घायल हो गई.

सेल्समैन से 13 लाख की लूट

वारदात दोपहर करीब 1 बजे के बीच की हैं. जब वृद्धाश्रम रोड से एक कंपनी का सेल्समैन बाइक से गुजर रहा था, तभी अचानक एक कार उसके सामने आकर रुक गई. कार से निकले दो से तीन बदमाशों ने हथियार दिखाकर सेल्समैन से बैग छीनने की कोशिश की. जब सेल्समैन ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. बदमाशों द्वारा फायरिंग करने से रास्ते से जा रही एक महिला को बुलेट के छर्रे लग गए.

बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग के बाद घबराए सेल्समैन ने रुपए से भरा बैग बदमाशों को दे दिया. वहीं बुलेट के छर्रो से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और मौके पर पहुंचकर आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं. घटना के बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी करवा दी.

वारदात में इस्तेमाल गाड़ी वेलेनो बताई जा रही है, लेकिन जब प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को गाड़ी का नंबर बताया तो वह वैगनार गाडी का निकला. ऐसे में शक है कि बदमाशों ने चोरी की गाड़ी का इस्तेमाल करके वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल घटना को अंजाम देने वाले दो से तीन युवकों की पहचान की जा रही है.

पढ़ेंःकोटा में शिशुओं की मौत का मामला: स्टेट कमेटी ने तैयार की रिपोर्ट, 12 नवजातों की मौत पर अस्पताल को क्लीन चिट

पुलिस सेल्समैन से पूरी घटना के बारे में पूछताछ कर रही है. सफेद रंग की कार में सवार दो तीन बदमाशों की तलाश की जा रही है. बदमाशों ने इस फाइनेंस कंपनी के केश लाने ले जाने वाले कर्मचारि की रैकी करने के बाद घटना को अंजाम दिया होगा. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी विक्की नागपाल सदर थाना प्रभारी हनुमाना राम विश्नोई सहित अनेक पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायल महिला शकुंतला देवी को श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details