श्रीगंगानगर :कोरोना वायरस के संक्रमण से हर कोई परेशान है. लॉकडाउन के बाद जिंदगी की रफ्तार रुक सी गई है. लॉकडाउन के चलते जो जहां है, वहीं रहने के लिए प्रधानमंत्री की अपील के बाद लोग अब घरों में रुके हुए हैं, लेकिन बावजूद इसके कुछ लोगों की मजबूरियां भी है, जो उन्हें घर से निकलने के लिए मजबूर कर रही है.
मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के 12 कर्मचारी श्रीगंगानगर में फंसे हुए हैं लॉकडाउन के दौरान फंसे लोगों के लिए सरकार हर तरह की व्यवस्था करने की बात कही है. मगर कुछ जगहों पर लोग अभी भी फंसे हुए हैं. श्रीगंगानगर से तिरुचिरापल्ली के लिए चलने वाली गाड़ी में काम करने वाले गुजरात, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के 12 कर्मचारी श्रीगंगानगर में फंसे हुए हैं.
पढ़ें-ईटीवी भारत का बड़ा असर: 2 दिन से भूखे-प्यासे 150 से ज्यादा मजदूरों को मिला खाना-पानी और मास्क, गुजरात से आगरा जा रहे थे मजदूर
अपने घर जाने के लिए ये कर्मचारी जिला प्रशासन से अनुमति के लिए चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने इन्हें शहर से बाहर जाने के लिए अनुमति भी नहीं दी है. लॉकडाउन के बाद हमसफर ट्रेन बंद होने के चलते ये कर्मचारी श्रीगंगानगर शहर में फंसे हुए हैं. पिछले एक हफ्ते से सभी 12 कर्मचारी अनुमति लेकर घर जाने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे है.
पढ़ें-अजमेर: लॉकडाउन के बीच लोगों की मदद के लिए आगे आए विधायक वासुदेव देवनानी
प्रशासन ने इनकी व्यवस्था करने की बात कहते हुए अनुमति नहीं दी है. इन कर्मचारियों का कहना है कि इन्हें घर जाने के लिए अनुमति दी जाए या यहां पर रहने व खाने-पीने का कोई इंतजाम किया जाए ताकि ये सभी लोग लॉकडाउन के दौरान अपना समय निकाल सके.
उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश के ये सभी 12 कर्मचारी जिला कलेक्ट्रेट में घर जाने के लिए अनुमति लेने आए थे मगर राज्य से बाहर जाने पर रोक लगाने से जिला प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है. वहीं इन लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन व रेलवे की तरफ से किसी प्रकार की खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं होने से ये लोग कई दिनों से भूखे हैं.