श्रीगंगानगर. जिले में विश्व महिला दिवस पर जागरूकता की नई मिसाल रचते हुए बांडा कॉलोनी पीएचसी पर 109 वर्षीय हरकौर ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. इस मौके पर डॉ. अनिल भादू व उनकी टीम ने बुजुर्ग महिला का अभिवादन करते हुए अन्य ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया. मंगलवार को जिले में जिला अस्पताल सहित 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा.
सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि सोमवार को 5,249 लोगों ने पहली डोज और 1,249 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई. उन्होंने बताया कि अभियान लगातार जारी है, फिर भी आमजन से अपील की जाती है कि वे कोविड को लेकर सजग रहें एवं मास्क का उपयोग करें.
पढ़ें-SPECIAL: स्मार्ट फार्मिंग को लेकर दो स्कूली छात्राओं का कमाल...खेत को सिंचाई का जरूरत का अलार्म बजाएगा इनका प्रोजेक्ट
भीड़ वाले स्थलों पर जाने से यथा संभव बचें एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोविड नियमों की पालना करें. आरसीएचओ डॉ. एचएस बराड़ ने बताया कि जिले में मंगलवार को जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अनूपगढ़, श्रीविजयनगर, पदमपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, समेजा कोठी, श्रीकरणपुर, केसरीसिंहपुर, घड़साना, रावला, सादुलशहर व सूरतगढ़ में कोविड वैक्सीन होगा. यहां 60 वर्ष से अधिक आयु के आमजन सहित 45 से 59 आयु तक के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग टीकाकरण करवा सकेंगे. विभाग की ओर से अपील की गई कि आमजन टीकाकरण में सहयोग करें एवं निर्धारित आयु वालों को टीकाकरण के लिए जागरूक करें.