राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में बोलेरो और ट्राले में भिड़ंत, शोक व्यक्त करने जा रहे एक परिवार के 10 सदस्य घायल - श्रीगंगानगर में सड़क हादसा

श्रीगंगानगर में शोक व्यक्त करने जा रहे एक परिवार के 10 सदस्य बोलेरो और ट्राले में हुई भिड़ंत से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इनमें तीन महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है.

sriganganagar news, people injured
शोक व्यक्त करने जा रहे एक परिवार के 10 सदस्य घायल

By

Published : Feb 5, 2021, 7:22 PM IST

श्रीगंगानगर.खाजूवाला तहसील के 14 बीडी गांव से सूरतगढ़ में शोक व्यक्त करने जा रहे एक ही परिवार के 10 सदस्य बोलेरो और ट्राले में हुई भिड़ंत से घायल हो गए हैं. दुर्घटना में घायल इन सभी को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना शुक्रवार सुबह श्रीविजयनगर के पास की है. घायलों में तीन महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही जैतसर और श्रीविजय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए निजी साधनों से अस्पताल पहुंचाया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस हादसा होने के कारणों की जांच कर रही है.

पुलिस ने बताया कि 14 बीडी खाजूवाला निवासी एक परिवार सूरतगढ़ में शोक व्यक्त करने जा रहे थे. यह सभी लोग एक बोलेरो गाड़ी में सवार थे कि तभी 13 जीबी के पास सामने से आ रहे ट्राले ने बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बोलेरो में सवार सभी लोग बुरी तरह फंस गए. हादसे के बाद मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जुट गई.

यह भी पढ़ें-निजी बस ने स्कूटी सवार भाई बहनों को मारी टक्कर, दो बहनों की मौके पर मौत, भाई घायल

पुलिस ने सभी घायलों को लोगों की मदद से बोलोरे गाड़ी से निकालकर अलग-अलग वाहनों से विजय नगर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया. थाना प्रभारी मदनलाल विश्नोई ने बताया कि घायलों में महिलाएं भी शामिल है. घायलों में 5 की हालत गंभीर है. जिन्हे जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. वहीं कईयों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. पुलिस द्वारा घायलों के नाम पते की तस्दीक की जा रही है. इनके परिवार को भी सूचना दी गई है. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर और ट्रक छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details