सीकर. जिले के नांगल भीम निवासी युवक ने व्यथित होकर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, युवक ने बताया कि पुलिस से न्याय नहीं मिलने पर उसने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली.
सीकर : पुलिस से न्याय नहीं मिलने पर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास - Sikar police station
सीकर जिले के नांगल भीम निवासी युवक ने पुलिस से न्याय नहीं मिलने पर पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली. युवक को गंभीर अवस्था में श्रीमाधोपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार युवक सुभाष जांगिड़ सीकर जिले के नांगल भीम का निवासी है. युवक ने बताया कि बीते 1 जुलाई को उसके साथ मारपीट हुई थी. इस मारपीट को लेकर उसने सीकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. इसलिए युवक व्यथित होकर खुद को आग लगा ली.
पढ़ें - छात्रसंघ चुनाव की तारीख शीघ्र होगी घोषित : मंत्री भंवर सिंह भाटी
युवक को गंभीर अवस्था में श्रीमाधोपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया गया.