सीकर.जिले के दादिया थाना इलाके में पलासिया के पास शुक्रवार देर रात एक स्कूटी सवार जिंदा जल गया. प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि उसे जलाया गया है. हालांकि पुलिस अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है. पुलिस का कहना है कि पहले शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक रात करीब 1 बजे पलासिया स्टैंड पर एक स्कूटी सवार युवक बीच सड़क पर जल रहा था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने दादिया थाने में दी. सूचना मिलने पर दादिया पुलिस और ग्रामीण डीएसपी राजेश आर्य मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आग बुझा कर युवक के शव को अस्पताल मोर्चरी में रखवाया.