राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: युवक को ब्लैकमेल कर डेढ़ लाख से अधिक की ठगी करने वाली युवती गिरफ्तार

सीकर में खंडेला थाना पुलिस ने एक युवक को ब्लैकमेल करने वाली युवती को गिरफ्तार किया है. युवती ने युवक से डेढ़ लाख रुपए से अधिक की ठगी की है.

हनी ट्रैप का मामला  ब्लैकमेल करने वाली युवती गिरफ्तार  ठगी का मामला  क्राइम न्यूज  sikar news  Crime news  Cheating case  Blackmailing girl arrested
हनी ट्रैप के मामले में एक युवती गिरफ्तार

By

Published : Nov 12, 2020, 10:27 PM IST

खंडेला (सीकर).खंडेला थाना पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसाकर युवक को ब्लैकमेल करने वाली युवती को गिरफ्तार किया है. युवती ने क्रेशर मशीन से रोड़ी डस्ट डलवाने के बहाने एक युवक से फोन पर संपर्क किया था, जिसके बाद एक दिन वह रोड़ी डस्ट देखने के लिए भी आई. युवक को बुलाकर रोड़ी डस्ट के मोलभाव के बारे में जानकारी लेकर चली गई.

हनी ट्रैप के मामले में एक युवती गिरफ्तार...

इतनी सी जानकारी के बाद उसने 25 हजार रुपए की आवश्यकता के लिए युवक को फोन किया. युवक ने आरोपी युवती को एक मोबाइल एप के द्वारा 14 हजार और ग्यारह हजार रुपए नकद दे दिए. युवती ने युवक को अपने जाल में फंसाकर देह शोषण का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर रुपए लेती रही. युवती लगातार फोन पर ऑडियो मैसेज भेजकर रुपए देने का दबाव डालती रही. पीड़ित युवक ने गाड़ी की आरसी और एसबीआई का एक चेक भी झांसे में आकर उसे दे दिया. इसके बाद युवती ने चेक में 1.75 लाख की राशि भर ली.

यह भी पढ़ें:जोधपुर में एक और हनी ट्रैप...शराब पिलाकर लिए आपत्तिजनक फोटो, फिर मांगे 20 लाख रुपये

इससे तंग आकर युवक ने खंडेला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवती को रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया है. सहायक उप निरीक्षक शिवराज सिंह ने बताया कि फिलहाल युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस मामले में पूछताछ करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details