खंडेला (सीकर).खंडेला थाना पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसाकर युवक को ब्लैकमेल करने वाली युवती को गिरफ्तार किया है. युवती ने क्रेशर मशीन से रोड़ी डस्ट डलवाने के बहाने एक युवक से फोन पर संपर्क किया था, जिसके बाद एक दिन वह रोड़ी डस्ट देखने के लिए भी आई. युवक को बुलाकर रोड़ी डस्ट के मोलभाव के बारे में जानकारी लेकर चली गई.
इतनी सी जानकारी के बाद उसने 25 हजार रुपए की आवश्यकता के लिए युवक को फोन किया. युवक ने आरोपी युवती को एक मोबाइल एप के द्वारा 14 हजार और ग्यारह हजार रुपए नकद दे दिए. युवती ने युवक को अपने जाल में फंसाकर देह शोषण का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर रुपए लेती रही. युवती लगातार फोन पर ऑडियो मैसेज भेजकर रुपए देने का दबाव डालती रही. पीड़ित युवक ने गाड़ी की आरसी और एसबीआई का एक चेक भी झांसे में आकर उसे दे दिया. इसके बाद युवती ने चेक में 1.75 लाख की राशि भर ली.