राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में सर्दी का सितम: एक ही दिन में 9 डिग्री पारा लुढ़क 2.6 डिग्री पहुंचा, कई इलाकों में कोहरा - सर्दी की चपेट में सीकर

प्रदेश में बदले मौसम के मिजाज के बाद सीकर जिले में सर्दी का असर खासा बढ़ गया है. सीकर में गत दिनों हुई मावठ और फिर बादल साफ होते ही अब सर्दी तेज हो गई है. जिसने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. वहीं कई इलाकों में कोहरा भी छाया रहा.

Winter season in Sikar, Winter temperature in Sikar, cold in sikar, सर्दी की चपेट में सीकर, सीकर में सर्दी का तापमान
सीकर में बढ़ा सर्दी का असर, छाया कोहरा

By

Published : Dec 14, 2019, 9:26 AM IST

सीकर. जिले में 2 दिन पहले हुई मावठ और उसके बाद बादल छंटते ही सर्दी का सितम बढ़ गया है. हालात यह है कि तापमान में एक ही दिन में करीब 9 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.

सीकर में बढ़ा सर्दी का असर, छाया कोहरा

इसके अलावा जिले के ज्यादातर इलाके कोहरे की चपेट में रहे. सीकर जिले के फतेहपुर मौसम केंद्र पर शनिवार सुबह का तापमान 2.6 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि शुक्रवार सुबह का तापमान 11.4 डिग्री दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें : सर्द दिनों में ऊनी कपड़ों में भगवान, बदला भोग का मीनू

मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन में तापमान अब लगातार नीचे जाएगा और माइनस में भी जा सकता है. तापमान में लगातार गिरावट होने की वजह से खेतों में फसलों पर ओस की बूंदें जम गई. मावठ की वजह से फसलों को फायदा हुआ है. वहीं जिले के कई इलाकों में ओलावृष्टि होने से फसलों को नुकसान भी हुआ है.

कई जगह घना कोहरा...

जिले में कई जगह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी. शुक्रवार देर रात से कोहरा छा गया था. कई जगह तो 5 फीट आगे तक भी दिखाई नहीं दे रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details