नीमकाथाना (सीकर).जिले के नीमकाथाना में वार्ड नं 13 के वार्ड वासियों ने पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया. वार्ड के लोगों का कहना है कि एक माह से वार्ड में गम्भीर समस्या बनी हुई है.
जिले के नीमकाथाना में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे वैसे ही पानी की समस्या भी देखने को मिल रही है. नीमकाथाना क्षेत्र में कई जगह पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है. नीमकाथाना शहर के वार्ड नंबर 13 के निवासियों ने पानी की समस्या को लेकर वार्ड में विरोध प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने की मांग की.
वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 13 में 1 माह से पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है. उसके साथ ही अधिकारियों को कई बार अवगत भी करवाया लेकिन समस्या को लेकर कोई समाधान नहीं हुआ.
पढ़ें-जागते रहो : वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले पढ़ें ये खबर...सायबर ठग बना रहे लोगों को शिकार, इस तरीके से करें बचाव
उन्होंने मांग की है कि पानी की जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराया जाए जिससे लोगों को राहत की सांस मिल सके वार्ड में पानी नहीं आने से लोगों को दूर जाकर पीने का पानी लाना पड़ता है. इसके साथ ही वार्ड के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर पानी की समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.