सीकर.शहर के गंदे पानी से परेशान होकर नानी गांव के ग्रामीण मंगलवार को जिला कलेक्टर के पास पहुंचकर अपनी समस्या बताई है. इस दौरान उन्होंने कलेक्टर को बताया कि शहर के गंदे पानी ने उनकी जिंदगी नरक बना दी है, लेकिन कोई उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो उन्हें अनशन पर बैठना पड़ेगा.
जानकारी के मुताबिक के सीकर शहर का पूरा गंदा पानी नानी बीड़ में जाता है. इस पानी की वजह से यहां बसे नानी गांव के ग्रामीण वर्षों से परेशान है. बरसात के मौसम में तो हालत बहुत ज्यादा खराब हो जाती है और कई बार यह बांध टूट कर गांव में पानी भर जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि जब भी सीकर शहर में तेज बारिश होती है, तो उनका पानी गांव में आता है और उनकी फसलें बर्बाद हो जाती है.