राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर : चोर पकड़ने वाले ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमे को लेकर SP को सौंपा ज्ञापन...कार्रवाई की मांग

सीकर के मूंडवारा गांव में ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले एक चोर को पुलिस के हवाले किया था. ऐसे में अब चोर के रिशतेदारों ने ग्रामीणों पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है. जिसको लेकर शुक्रवार को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और उन्हें ज्ञापन देकर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की.

False case filed against villagers, ग्रामीणों पर झूठा मुकदमा दर्ज
ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 17, 2020, 7:08 PM IST

सीकर. शहर के मूंडवारा गांव में कुछ दिन पहले चोरों को पकड़ने वाले ग्रामीणों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का कहना है कि जिन चोरों को पकड़ा था, उन्हीं के कुछ रिश्तेदारों ने उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है. जिससे कि उनके मामले में कार्रवाई नहीं हो पाए.

ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

पूर्व विधायक और माकपा नेता कामरेड अमराराम के नेतृत्व में गांव के कई ग्रामीण ज्ञापन देने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के लोगों ने चोरी करने वाले बावरिया गिरोह के कुछ चोरों को पकड़कर पुलिस को सौंपा था.

इन चोरी के आरोपियों ने गांव में कई वारदातें की, पशुधन और बाइक चोरी करना कबूल किया था. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन अब गांव के लोगों पर दबाव बनाने के लिए इन्हीं चोर गिरोह के रिश्तेदारों ने झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया है.

पढ़ेंःMLA हॉर्स ट्रेडिंग केस: ऑडियो क्लिप की जांच के लिए SOG की टीम जाएगी मानेसर

ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दी है कि बावरिया जाति की एक महिला के घर में घुसकर मकान में आग लगा दी. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि जिस मकान में आग लगाने की बात कही जा रही है, उसमें पिछले 2 साल से कोई नहीं रहता है और उन पर दबाव बनाने के लिए झूठा मामला दर्ज करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details