राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चोरी की बढ़ती वारदातों से ग्रामीणों में आक्रोश, एसपी ऑफिस ग्रामीण का किया घेराव - कोई गिरफ्तारी नहीं

सीकर के खूड़ गांव में लगातार चोरी की वारदातों से आक्रोशित ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी पुलिस चोरी का खुलासा नहीं कर पा रही है.

चोरी की वारदात का खुलासा नहीं होने पर ग्रामीणों में आक्रोश

By

Published : Jun 14, 2019, 4:43 PM IST

सीकर. जिले के खूड़ गांव में लगातार चोरी की वारदातों से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी पुलिस चोरी का खुलासा नहीं कर पा रही है. जबकि गांव में इससे पहले भी कई बड़ी चोरियां हो चुकी हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले 30 साल में उनके गांव की एक भी चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है.

चोरी की वारदात का खुलासा नहीं होने पर ग्रामीणों में आक्रोश

पंचायत समिति सदस्य देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण एसपी ऑफिस पहुंचे और प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि गांव के एक दुकान में कुछ दिन पहले ही करीब सात लाख रुपए का माल चोरी हुआ था. इससे पहले भी गांव में चोरी की कई वारदातों का खुलासा करने में पुलिस पूरी तरह नाकाम रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कुछ सालों से गांव में लगातार चोरी की वारदातें हो रही है. लेकिन पुलिस ने 30 साल में गांव की एक भी वारदात का खुलासा नहीं किया है. ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन के बाद एसपी को ज्ञापन सौंपा और जांच अधिकारी बदलने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details