सीकर. जिले में पिछले दिनों जगह-जगह हुई बारिश की वजह से एक तरफ जहां अनाज की फसलों को फायदा हुआ तो वहीं सब्जी की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई. ओलावृष्टि की वजह से सब्जियों को बड़ा नुकसान हुआ है. किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं. प्रशासन से सर्वे कराकर जल्द मुआवजा जारी करने की मांग की गई है.
जिले में साल के शुरूआती सप्ताह में मावठ का दौर चला और कई जगह जबरदस्त बरसात हुई. कई जगहों पर ओले भी गिरे. इस बारिश से गेहूं, जौ, चना की फसलों को फायदा हुआ. इन फसलों के लिए मावठ की यह बारिश हर बार संजीवनी साबित होती है. मावठ होने से पाला गिरने से राहत मिल जाती है. इलाके में हुई बारिश से पहले फसलों को पाला गिरने से नुकसान हुआ था.
ओलावृष्टि ने तोड़ी सब्जी किसानों की कमर
इलाके में हुई ओलावृष्टि ने सब्जी की खेती करने वाले किसानों की कमर तोड़ दी है. जिले में नीम का थाना, पाटन, रानोली, लोसल और दांतारामगढ़ के कई गांव में ओले गिरे थे. इसकी वजह से सब्जी की फसल को बड़ा नुकसान हुआ. गोभी, मटर और फलीदार सब्जियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. इसके साथ-साथ सरसों को भी काफी नुकसान हुआ है. ओलों की मार से सरसों का डंठल टूट जाता है. सब्जी किसानों ने प्रशासन से सर्वे कराकर जल्द मुआवजा देने की मांग की है.