फतेहपुर (सीकर).पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को तिहावली गांव पहुंची. यहां उन्होंने शहीद रतनलाल के घर पहुंच कर शहीद रतनलाल के परिजनों को सांत्वना दी और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
शहीद रतनलाल के गांव तिहावली पहुंचीं वसुंधरा राजे इस दौरान उन्होंने रतनलाल के चित्र के सामने फूल चढ़ाकर उन्हें नमन किया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शहीद की पत्नी से जानकारी ली और घटना से संबंधित वीडियो देखा और आश्वासन दिया कि वे शहीद रतनलाल की हत्या के आरोपियों को शीध्र पकड़ने के लिए गृहमंत्री अमित शाह से मिलेगी. उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से जो भी मदद होगी वो करेंगे.
राजे ने कहा कि शहीद रतनलाल हम सब के लिए शहीद हुए हैं. उन्होंने अपने आला अधिकारियों को बचाने की कोशिश और देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं. उन्होंने दिल्ली में माहौल बनाने की कोशिश की है. सरकार ने उन्हें शहीद का दर्जा दे दिया है. उससे संबंधित पूरा पैकेज दिया जाएगा. जो भी सरकार से होगा पूरा सम्मान देने की कोशिश की जाएगी.
पढ़ें-आशा सहयोगिनियों ने डॉक्टर पर दुर्व्यवहार का लगाया आरोप, जिला कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग
इस दौरान पूर्व चिकित्सा मंत्री और विधायक कालीचरण सराफ, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री युनूस खां, पूर्व विधायक प्रेमसिंह बाजौर, पूर्व सासंद संतोष अहलावत, जितेंद्र सिंह कारंगा, रतन महर्षि, नीलम मिश्रा, भागीरथमल जाखड, महावीर भोजदेसर, प्रधान सुनीता कड़वासरा, पूर्व विधायक गोरधन सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.