सीकर.जिले में पिछले कुछ दिनों से टिड्डियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. जिले के कई इलाकों में टिड्डी दल लगातार घूम रहे हैं, जिससे किसानों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. वहीं, यह टिड्डी दल लगातार खेतों पर हमला कर रहे हैं. जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है. इस नुकसान को देखते हुए गुरुवार को यूथ कांग्रेस और माकपा ने अलग-अलग प्रदर्शन किया और सरकार से किसानों को सहायता देने की मांग भी की.
टिड्डी दल से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर जिला युवक कांग्रेस ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई है कि जिन किसानों की फसलों को टिड्डियों ने चौपट किया है, उन किसानों को पूरा मुआवजा दिया जाए और इसके साथ-साथ उनसे निपटने की जो व्यवस्थाएं हैं, उनमें भी बढ़ोतरी की जाए.