राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर के खण्डेला में बाइक और ट्रेलर की टक्कर में 1 युवक की हुई थी मौत, पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द - बाइक और ट्रेलर की टक्कर

सीकर के खण्डेला में सोमवार शाम बाइक और ट्रेलर की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई थी. मंगलवार को युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

सीकर न्यूज सीकर एक्सीडेंट खबर sikar news sikar accident news khandela sikar news

By

Published : Nov 19, 2019, 12:28 PM IST

खण्डेला (सीकर). रींगस कस्बे में सोमवार शाम ट्रेलर और बाइक की टक्कर हो गई थी, जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई थी. आपको बता दें कि श्रीमाधोपुर सड़क मार्ग पर छीलावाली बस स्टैंड के पास यह हादसा हुआ था.

सड़क हादसे में मृत युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा

गौरतलब है कि बाइक सवार बागरियावास निवासी उपेंद्र सिंह (33) पुत्र महावीर सिंह शेखावत मौके पर ही मौत हो गई थी. ट्रेलर की टक्कर लगने के बाद युवक की मोटरसाइकिल नीचे दब गई थी और युवक का सिर धड़ से अलग हो गया था. मृतक के भाई राजवीर सिंह शेखावत ने बताया कि मृतक उपेंद्र सिंह जयपुर से गांव बागरीयावास 21 नवंबर को चचेरे भाई की शादी में शरीक होने आ रहा था. जो जयपुर में प्राइवेट जॉब करता था.

पढे़ं- अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे पर सड़क हादसा, 2 की मौत 1 गंभीर घायल

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक के तीन भाई बहन है. मृतक उपेंद्र सिंह के पिता पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हैं. मृतक युवक शादीशुदा था जिसके एक 5 वर्षीय पुत्र है. सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस ने युवक के शव को रींगस सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया था. जिसे मंगलवार परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details