राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर : अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, एक की मौत एक घायल - Latest hindi news of rajasthan

सीकर के खंडेला में रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसके कारण इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज अस्पताल में जारी है.

सीकर की ताजा हिंदी खबरें, सीकर में सड़क हादसा
सीकर में अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, एक की मौत

By

Published : Apr 4, 2021, 4:26 PM IST

खंडेला (सीकर).जिले के रींगस में रविवार खाटूश्याम जी से रींगस की तरफ आ रही कार संतोषपुरा में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई जिससे कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको रींगस के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया.

सीकर में अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, एक की मौत

रींगस पुलिस थाने के एएसआई रघुवीर प्रसाद ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई जिसमें सवार 25 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र सुरेश कुमार यादव निवासी कालियावास तन कांवट की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें-सीकर: श्रीमाधोपुर में चोरों ने दिनदहाड़े दुकान से पार किए 1 लाख रुपए

वहीं दूसरा गिरधारी (30) पुत्र टीलू राम बावरिया निवासी नारायणपुर अलवर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको रींगस कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक कुमार यादव अविवाहित था, जो रींगस कस्बे के पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय के समीप मोटर गैरेज पर काम करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details