राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर के मुख्य बाजार में पलटा टैंकर, टला बड़ा हादसा - सीकर में टैंकर पलटा

सीकर शहर के जाट बाजार में शुक्रवार को एक टैंकर बेकाबू होकर पलट गया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. ट्रक के पलटने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई. फिलहाल पुलिस ने टैंकर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Sikar accident news, tanker overturned in Sikar
सीकर के मुख्य बाजार में पलटा टैंकर

By

Published : Aug 28, 2020, 7:56 PM IST

सीकर. शहर के मुख्य बाजार जाट बाजार में शुक्रवार को एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलटी खा गया. उस वक्त बाजार में काफी लोग भी मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. टैंकर की चपेट में आने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई.

सीकर के मुख्य बाजार में पलटा टैंकर

जानकारी के मुताबिक मुख्य बाजार से एक पानी का टैंकर जा रहा था. टैंकर की स्पीड तेज होने की वजह से जाट बाजार में घुमाव में वह पलटी खा गया. इसी दौरान पास खड़ी एक कार की चपेट में आ गई और आगे से क्षतिग्रस्त हो गई. उस वक्त काफी लोग वहां मौजूद थे, जिन्होंने इधर-उधर जाकर जान बचाई. गनीमत रही कि कोई चपेट में नहीं आया.

पढ़ें-चलती कार का टायर निकला, ड्राइवर की दर्दनाक मौत

इसके बाद सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन मंगवा कर टैंकर को वहां से हटवाया. पुलिस का कहना है कि टैंकर का ड्राइवर बीच बाजार में बहुत तेज स्पीड से चला रहा था, इस वजह से यह हादसा हुआ, लेकिन बड़ा हादसा टल गया. पुलिस का कहना है कि टैंकर ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने टैंकर और कार को जब्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details