सीकर.जिले के नीमकाथाना क्षेत्र के आगवाड़ी रेलवे फाटक के पास बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. हादसे में एक युवक ने मौके दम तोड़ दिया . वहीं पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से दूसरे घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत - road accident
सीकर के नीमकाथाना के आगवाड़ी रेलवे फाटक के पास बुधवार रात अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. बता दें कि इस सड़क हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई.
![सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3805762-thumbnail-3x2-ijhefk.jpg)
सीकर में सड़क हादसे मे बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत
सीकर में सड़क हादसे मे बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत
डीएसपी रामवतार सोनी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि आगवाड़ी फाटक के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवकों की मौत हुई है. मृतकों की शिनाख्त हीरानगर निवासी जगदीश और सुभाष के रूप में हुई है.
बता दें कि अस्पताल में मृतकों के परिजनों के पहुंचने पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं पुलिस ने गुरुवार को दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए. मृतकों के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस जांच कर रही हैं.