सीकर. शहर में दो यूवकों ने रास्ते में मिले दो लाख रुपये वापस लौटाकर इमानदारी का परिचय दिया है. जानकारी के अनुसार सीकर शहर के कल्याण सर्किल पुलिस चौकी में रोहित कुमार निवासी चरण सिंह नगर ने मामला दर्ज करवाया कि वह बाइक से कहीं जा रहा थे, रास्ते में कल्याण सर्किल के पास उनेके दो लाख गिर गए थे.
ऐसे में पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे. इतने में हितेश शर्मा और रवि जीनगर चौकी में आए और उन्होंने बताया कि कल्याण सर्किल पर दो लाख रुपये मिले हैं. जहां पुलिस द्वारा रोहित कुमार जो कि परिवादी है, उसे बुलाकर उसके पैसे सुपुर्द किए गए.
कोतवाली थाने के एसआई अनीता चौधरी ने बताया कि शनिवार सुबह चौकी में रोहित निवासी चरण सिंह नगर ने मामला दर्ज करवाया था कि उसके दो लाख रुपये कल्याण सर्किल के पास बाइक से जा जाते समय गिर गए थे. ऐसे में पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने लगे, इतने में दो युवक हितेश और रवि दोनों चौकी में आए और उन्होंने बताया कि हमें कल्याण सर्किल पर यह दो लाख रुपये मिले हैं.