सीकर. शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने शहर में फर्जी लैब चलाकर कोरोना की जांच करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों आरोपी 2 महीने से फरार थे और उनके खिलाफ सीएमएचओ ने मुकदमा दर्ज करवाया था.
शहर कोतवाल कन्हैया लाल ने बताया कि 9 अक्टूबर को सीएमएचओ के निरीक्षण में पता चला था कि सालासर बस स्टैंड के पास स्थित एक लैब में कोरोना की फर्जी जांच की जा रही है. सीएमएचओ ने वहां निरीक्षण किया तो लैब चलाने वाले मोहम्मद सादिक और शाहिद वहां से फरार हो गए. जिसके बाद सीएमएचओ ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था. पिछले 2 महीने से आरोपी फरार चल रहे थे. जिनको अब कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.