सीकर. सीकर की बकरा मंडी इलाके में मंगलवार रात दो पक्ष आमने-सामने हो गए. इस दौरान एक घर पर पथराव भी किया गया जिसमें आधा दर्जन लोगों को चोटें आई हैं. मामले को लेकर दोनों पक्षों के अलग-अलग तर्क हैं. एक पक्ष का कहना है कि यहां की जमीन को लेकर कोर्ट का फैसला आया था इस वजह से दूसरे पक्ष ने उन पर पथराव किया, जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि बच्चों के खेलने के दौरान विवाद हुआ था.
सीकर की बकरा मंडी में विवाद पढ़ें:राम मंदिर के लिए धन संग्रह कर घर लौट रहे व्यक्ति पर जानलेवा हमला, नाबालिग हमलावर हिरासत में
जानकारी के मुताबिक बकरा मंडी में रात को कुछ लोगों ने इकट्ठा होकर एक घर पर पथराव किया. इसके बाद दूसरे पक्ष के बीच काफी लोग वहां पर जमा हो गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई. सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और इसके बाद पुलिस अधीक्षक सहित कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने दोनों पक्षों के प्रमुख लोगों को बुलाया और शांति व्यवस्था कायम की. पुलिस का कहना है कि आधा दर्जन लोगों को चोटें आई हैं. इस पूरे मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.
बकरा मंडी की जमीन को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा था. इसको लेकर कुछ दिन पहले कोर्ट का फैसला आया था जिसमें कोर्ट ने यहां पर जानवरों का कारोबार करने पर रोक लगा दी थी और इस जमीन को सार्वजनिक उपयोग में लेने के आदेश दिए थे. एक पक्ष का कहना है कि इसी बात को लेकर उनके घर पर पथराव किया गया जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि गली में बच्चों के बीच विवाद हुआ था जिसने बाद में बड़ा रूप ले लिया.