सीकर. जिले के बलारां थाना इलाके में एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक बच्ची और उसके ताऊ की मौत हो गई. दरअसर, जिले के बलारां थाना इलाके में एक कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. हादसे में बच्ची और उसके ताऊजी की मौत हो गई. वहीं कार में सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया.
बलारां थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि सोमवार की देर रात लक्ष्मणगढ़-मुकुंदगढ़ बाईपास पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त कार में कुल 5 लोग सवार थे. कार में सवार सारे लोग झुंझुनू जिले के नरोदरा गांव में शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. लौटते वक्त अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे कार सवार सारे लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद 5 घायलों को सीकर अस्पताल पहुंचाया गया.