राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर के बलारां में अनियंत्रित होकर पलटी कार, 11 साल की बच्ची और उसके ताऊ की मौत - ईटीवी भारत की खबर

सीकर में एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक 11 साल की बच्ची और उसके ताउ की मौत हो गई. वहीं कार में सवार अन्य 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका सीकर के अस्पताल में उपचार जारी है.

road accident occurred in Sikar, सीकर में सड़क दुर्घटना
सीकर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

By

Published : Jun 30, 2020, 3:46 PM IST

सीकर. जिले के बलारां थाना इलाके में एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक बच्ची और उसके ताऊ की मौत हो गई. दरअसर, जिले के बलारां थाना इलाके में एक कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. हादसे में बच्ची और उसके ताऊजी की मौत हो गई. वहीं कार में सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया.

सीकर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

बलारां थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि सोमवार की देर रात लक्ष्मणगढ़-मुकुंदगढ़ बाईपास पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त कार में कुल 5 लोग सवार थे. कार में सवार सारे लोग झुंझुनू जिले के नरोदरा गांव में शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. लौटते वक्त अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे कार सवार सारे लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद 5 घायलों को सीकर अस्पताल पहुंचाया गया.

पढ़ेंः टिड्डियों पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार का साथ जरूरी : शिक्षा मंत्री डोटासरा

जहां 11 साल की नमन और 35 साल के उसके ताऊ की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर के लिए रेफर किया गया, जहां दोनों की मौत गई. वहीं तीनों घायलों का सीकर के अस्पताल में उपचार जारी है. पुलिस का कहना है कि पुलिया पर उतरते वक्त अचानक से कार अनियंत्रित हो गई हुई और गड्ढे में चली गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details