नीमकाथाना (सीकर).सीकर के नीमकाथाना मेंरविवार को भगोठ गांव में कुएं में काम करने के लिए उतरे दो लोगों की मौत हो गई. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि कुएं में अंदर जाने के बाद व्यक्ति की तबीयत बिगड़ी थी. इसके बाद दूसरा उसे बचाने के लिए गया. पुलिस के मुताबिक गांव के सोहन लाल गुर्जर के खेत में बने कुएं की मोटर खराब हो गई थी. उसे ठीक करने के लिए खेत में ही बटाई पर काम करने वाला धुड़ा राम कुएं में उतरा था. जब काफी देर तक अंदर से आवाज नहीं आई तो सोहनलाल को कुंए के अंदर भेजा गया.
वहीं, काफी देर बाद सोहनलाल भी अंदर ही रह गया तो परिजनों ने गांव के लोगों को सूचना दी. ग्रामीणों ने कोई के अंदर उतरकर दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.