राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में दो दिवसीय शैक्षणिक सम्मेलन का आयोजन, एनपीएस की जगह ओपीएस को लागू करने की उठी मांग - सीकर न्यूज

सीकर के फतेहपुर में राजस्थान शिक्षक संघ द्वारा दो दिवसीय शैक्षणिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती महाराज ने की वहीं समरोह के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि सांसद नरेन्द्र कुमार खींचड़ रहे. सम्मेलन में एनपीएस की जगह ओपीएस को लागू करने के लिए एक सुर में आवाज मुखर हुई.

सीकर न्यूज, sikar news

By

Published : Sep 20, 2019, 9:41 PM IST

फतेहपुर (सीकर). राजस्थान शिक्षक संघ द्वारा दो दिवसीय शैक्षणिक सम्मेलन का आयोजन शनिवार को गोयनका शक्ति मंदिर में हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती महाराज ने की. उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि झुंझुनूं सांसद नरेन्द्र कुमार खींचड़ रहे. कार्यक्रम में विधायक अभिनेष महर्षि, सीएलसी निदेशक श्रवण चौधरी, समाजसेवी रमाकांत गोयनका और जिलाध्यक्ष विजय कुमार बुरडक़, प्रदेश प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सैनी बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.

शिक्षक संघ का दो दिवसीय जिला सम्मेलन शुरू

सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि शिक्षक आचार्य सुकरात संदीपन के प्रतिनिधि है, इन्हें समाज में पूरा सम्मान मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के सामने आने वाली कठिनाईयों को दूर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि एनपीएस हटाकर ओपीएस लागू करने के मुद्दे पर वह शिक्षकों के साथ है और प्रधानमंत्री से मिलकर शिक्षकों का पूरा पक्ष रखूंगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद नरेन्द्र खीचड़ ने कहा कि शिक्षक को अपने भीतरी ज्ञान को सम्पूर्ण रूप से विद्यार्थियों को देना चाहिए.

पढे़ं- जयपुर में एक निजी रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से मची अफरा-तफरी

विधायक अभिनेष महर्षि ने कहा कि शिक्षकों को सदैव विद्यार्थियों के हित के बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण का पुनीत कार्य करते हैं. सम्मेलन में जिलामंत्री महेन्द्र सिंह शेखावत ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष प्रभुसिंह बारेठ, संयोजक सुरेश सैनी, सह संयोजक विद्याधर, संजीव रैवाड़, भवानी भोजक, प्रहलाद रॉय सैनी ने आंगतुक अतिथियों का स्वागत किया. सम्मेलन में संगठन की गतिविधियों पर चर्चा, शिक्षकों की समस्याओं और नवाचारों पर मंथन हुआ. इस दौरान एनपीएस की जगह ओपीएस को लागू करने के लिए एक सुर में आवाज मुखर हुई. सम्मेलन में जिलेभर से लगभग एक हजार शिक्षकों ने भाग लिया.

पढ़ें- सीकर लाठीचार्ज मामले में सोमवार से पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन आंदोलन: माकपा

उपखण्ड और जिला स्तर पर करेंगे प्रदर्शन
सम्मेलन में प्रदेश प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सैनी ने कहा कि आगामी दस अक्टूबर को पूरे प्रदेश में उपखण्ड स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और 15 नंवबर को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा. उन्होंने बताया कि सिर्फ एनपीएस की जगह ओपीएस लागू करने और सांमत कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details