राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकरः नीमकाथाना में ट्रक चालक ने दिया ईनामदारी का परिचय, महिला को लौटाया खोया हुआ पर्स - सीकर का ट्रक चालक

सीकर में एक ट्रक चालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक महिला का खोया हुए बैग वापस कर दिया. बैग में गहने और रिट परीक्षा का फार्म था. महिला के ससुर चालक की ईमानदारी से खुश होकर 51 सौ रुपए पारितोषिक के रूप में भेंट किए.

Truck driver returned woman purse, ट्रक चालक ने लौटाया महिला का पर्स
चालक ने महिला को लौटाया खोया हुआ पर्स

By

Published : Feb 14, 2021, 3:48 PM IST

सीकर.जिले के नीमकाथाना में एक ट्रक चालक ने लाखों का सम्मान लौटकर ईमानदारी का परिचय दिया है. जिले के नीमकाथाना इलाके के ग्राम पंचायत न्यौराणा की ढाणी झांझाला निवासी शेर सिंह पुत्र धनसीराम सिराधना ने लाखों का सामान लौटा कर इमानदारी का परिचय दिया है.

पढ़ेंः जोधपुरः दुकान में चोरी करने वाले तीन नकबजन गिरफ्तार, चुराया हुआ माल बरामद

शेरसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह डंपर चालक है, 12 फरवरी को वह रेला माइनिंग जोन से चोटिया क्रेशर पर पत्थर डालने जा रहा था तो कल्याणपुरा स्टैंड के पास एक छोटी गाड़ी खड़ी थी और एक महिला निचे खड़ी थी. जब मेरा डंपर गाड़ी के नजदीक पंहुचा तो महिला गाड़ी में बैठ चुकी थी और उनकी गाड़ी रवाना हो चुकी थी, लेकिन उनकी गाड़ी से मुझे एक हैंड बैग गिरते हुए दिखाई दिया.

चालक ने बताया कि मैंने गाड़ी रोक कर बैग उठाया. मैं अपनी गाड़ी लेकर चोटिया क्रेशर पर पहुंच गया और गाड़ी को खाली कर के बैग को देखा तो उसमें लगभग 4 तोला सोने के बने आभूषण और कुछ आर्टिफिशियल गहने एक मोबाइल और एक रिट परीक्षा का फार्म मिला.

पढ़ेंः कोरोना ने बदला जयपुर मैराथन का स्वरूप, स्वास्थ्य के साथ स्वच्छता का भी संदेश

फार्म पर मोबाइल नंबर लिखे हुए थे उसके आधार पर इसकी जानकारी उनके परिजनों को दी. सूचना पर बानसूर और डाबला से लोग पाटन आए. राजेंद्र सिंह निवासी डाबला ने बताया कि मेरे बेटे की शादी 16 फरवरी को होगी. मैं मेरी भतीजी रेखा कंवर को उसके ससुराल बानसूर से लेकर आ रहा था, रास्ते में उसका बैग गिर गया जिसकी जानकारी घर आने पर हुई. रेखा पूरी रात रोती रही लेकिन, जब सुबह हमारे पास फोन आया तो हमारे पूरे परिवार ने उस फरिश्ते को बहुत सारी दुआएं दी.

रेखा कंवर के ससुर रघुवीर सिंह निवासी बानसूर ने शेर सिंह की इमानदारी पर मिठाई खिलाकर और साफा पहनाकर सम्मानित किया और 51 सौ रुपए पारितोषिक के रूप में भेंट किए और 51 सौ रुपए डोकण गौशाला में दिए. इस मौके पर मोहन सिंह, शक्ति सिंह, विक्रम सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details