खंडेला (सीकर).सीकर जिले के खंडेला कस्बे में मंगलवार को सर्व समाज द्वारा CAA और NRC के समर्थन में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. जिसमें सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया भी पहुंचे.
इस दौरान रावत अतिथि भवन के सामने इकट्ठा हुए सर्व समाज के लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि एनआरसी और सीएए से भारत के किसी भी वर्ग, जाति और संप्रदाय के लोगों को कोई खतरा नहीं है. जिस प्रकार कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल जनता को इस बिल के प्रति भ्रमित कर देश की शांति और सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों के झांसे में समाज को नहीं आना चाहिए.
जिसके पश्चात एकजुट हुए लोग रैली के रूप में भारत माता की जय, वंदे मातरम, मोदी मोदी के नारे लगाते हुए कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे. जहां राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी रणजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा. सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा पारित किया गया ऐतिहासिक बिल है. जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में जो अल्पसंख्यक धार्मिक प्रताड़ना के शिकार होकर भारत आए. ऐसे लोगो के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें नागरिकता देने का फैसला किया गया है.
पढ़ें- डूंगरपुरः CAA और NRC के विरोध में कांग्रेस का कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन