सीकर.जिले में सर्दी का सितम लगातार जारी है. जिले में पिछले 4 दिन से तापमान माइनस में चल रहा है. लगातार तापमान माइनस में रहने की वजह से अब किसानों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है और फसलों के जलने के खतरा है. जिले के फतेहपुर मौसम केंद्र पर गुरुवार सुबह का तापमान -4 डिग्री दर्ज किया गया.
गुरुवार सुबह सीकर का पारा -4 डिग्री किया गया दर्ज जिले में बुधवार की रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही और गुरुवार सुबह फतेहपुर मौसम केंद्र पर तापमान -4 डिग्री रहा. इससे पहले बुधवार सुबह का तापमान भी -3 डिग्री था और मंगलवार सुबह का तापमान -3.2 डिग्री था. इससे पहले सोमवार का तापमान -2.6 डिग्री था.
पढ़ें-सीकर @-3 डिग्री : लगातार तीसरे दिन पारा माइनस में, कोहरे ने भी बढ़ाई परेशानी
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन तक तापमान और माइनस में रह सकता है. सर्दी की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को उठाना पड़ सकता है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि फसलों को सर्दी से बचाने के लिए किसानों को विशेष उपाय करने होंगे. इसके लिए जरूरी है कि खेत की उत्तर पश्चिमी सीमा पर रात के समय धुआं करें जिससे की फसलें पाले से बच सकें. खास तौर पर सब्जियों की फसल ज्यादा बर्बाद होने का खतरा है. किसानों को सर्दी से बचने के लिए फसलों पर गंधक का छिड़काव भी करना चाहिए.