सीकर.शहर स्थित आनंद नगर कॉलोनी में 3 लाख की नगदी और सोने चांदी के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल का जायजा लिया है. जिसके बाद पुलिस आरोपियों के तलाश में जुट गई है.
यह मामला बीती रात यानी 15 अगस्त का है. जब सीकर शहर के वार्ड नंबर 45 स्थित आनंद नगर में बीती रात को चोरों ने एक घर को निशाना बनाया. आरोप है कि चोरों ने आनंद नगर निवासी छगनलाल के घर में रखी तीन लाख की नगदी और डेढ़ किलो सोने व चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए.