राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकरः चोरी के आरोप में पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार - hindi news

सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने शनिवार को चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. बतााय जा रहा है कि तीनों चोर काफी अच्छे दोस्त थे. फिलहाल, पुलिस द्वारा चोरों से पूछताछ की जारी है.

sikar news, rajasthan news, hinai news, चोरी का मामला
सीकर में चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार

By

Published : Apr 18, 2020, 4:29 PM IST

Updated : May 24, 2020, 11:49 PM IST

सीकर.जिले की उद्योग नगर थाना पुलिस नेशनिवार को चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. बता दें कि 12 अप्रैल को नवलगढ़ रोड निवासी मुनेश कुमार भड़ीया के घर से अज्ञात चोर पानी की मोटर रॉड और स्टार्टर चोरी कर ले गए थे. जिसके बाद पीड़ित मुनेश कुमार भड़ीया ने 17 अप्रैल को अपने घर हुई चोरी की रिपोर्ट उद्योग नगर थाने में दर्ज करवाई. जिसकी जांच खुद उद्योग नगर थाने के एसआई बृजेश कुमार ने की.

बृजेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले की जांच की गई. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उनमें एक स्कॉर्पियो गाड़ी सीसीटीवी फुटेज में दिखाई गई. जिसकी जांच की गई तो दुधवाखारा चूरू हाल निवासी वृंदावन सिटी दयानंद, गूंगारा दादिया निवासी राजकुमार भामासी, दुधवाखारा चूरू हाल निवासी वृंदावन सिटी संदीप तीनों का चोरी के मामले में होना पाया गया.

पढ़ेंःभरतपुर: कसाई पाड़ा बना कोरोना का केंद्र, 23 और पॉजिटिव मिले...70 पहुंची संख्या

जिसके बाद तीनों को नवजीवन कॉलेज के पास दयानंद के मकान से पुलिस ने गिरफ्तार किया. जब तीनों से पूछताछ की गई तो सामने आया कि दयानंद नवजीवन कालेज नवलगढ़ रोड के पास मकान का निर्माण करवा रहा है. संदीप दयानंद के पास ही रहता है और राजकुमार दयानंद के घर दूध देने का काम करता है. साथ ही तीनों में अच्छी दोस्ती है.

पढ़ेंःप्रवासी श्रमिकों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार गंभीर, जल्द निकलेगा कोई हलः CM गहलोत

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके पास नई मोटर नहीं होने के कारण उन्होंने मोटर चोरी का प्लान बनाया और नवलगढ़ रोड निवासी मुनेश भड़िया के घर पानी की मोटर रॉड और स्टार्टर चोरी कर ले गए. एसआई बृजेश कुमार ने बताया कि अभी इनसे और पूछताछ की जा रही है. जिसके तहत पता चल जाएगा कि इन्होंने और भी कही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है या नहीं.

Last Updated : May 24, 2020, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details