सीकर.जिले की उद्योग नगर थाना पुलिस नेशनिवार को चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. बता दें कि 12 अप्रैल को नवलगढ़ रोड निवासी मुनेश कुमार भड़ीया के घर से अज्ञात चोर पानी की मोटर रॉड और स्टार्टर चोरी कर ले गए थे. जिसके बाद पीड़ित मुनेश कुमार भड़ीया ने 17 अप्रैल को अपने घर हुई चोरी की रिपोर्ट उद्योग नगर थाने में दर्ज करवाई. जिसकी जांच खुद उद्योग नगर थाने के एसआई बृजेश कुमार ने की.
बृजेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले की जांच की गई. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उनमें एक स्कॉर्पियो गाड़ी सीसीटीवी फुटेज में दिखाई गई. जिसकी जांच की गई तो दुधवाखारा चूरू हाल निवासी वृंदावन सिटी दयानंद, गूंगारा दादिया निवासी राजकुमार भामासी, दुधवाखारा चूरू हाल निवासी वृंदावन सिटी संदीप तीनों का चोरी के मामले में होना पाया गया.
पढ़ेंःभरतपुर: कसाई पाड़ा बना कोरोना का केंद्र, 23 और पॉजिटिव मिले...70 पहुंची संख्या