सीकर. जिले में 3 दिन पहले पकड़े गए 10 लाख रुपए के नकली नोट के मामले में अहम खुलासा हुआ है. इस दौरान पुलिस ने इस मामले में नकली नोट छापने वाले सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों आरोपियों से 3 लाख 60 हजार रुपए के नकली नोट और बरामद किए गए हैं. इससे पहले भी इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
सीकर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि नकली नोट के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें आसिफ, अभिषेक और मेजर खान शामिल है. नकली नोट छापने का मास्टरमाइंड आसिफ है, जिसने 17 लाख रूपए के नकली नोट छापे थे. इनमें से 10 लाख रुपए 3 दिन पहले पकड़ा गया था, जो तीनों युवकों को दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों पकड़ लिया था.