सीकर. कोरोना जैसी महामारी भी श्याम भक्तों का जज्बा कम नहीं कर पाई और गुरुवार को खाटू में भक्तों का सैलाब उमड़ा. पिछले साल की तुलना में काफी कम श्याम भक्त पहुंचे लेकिन लाखों श्याम भक्तों ने एकादशी पर बाबा के दर्शन किए. नाचते गाते श्रद्धालु खाटू पहुंचे और बाबा को धोक लगाई. देखिये ये रिपोर्ट...
गुरुवार को एकादशी के मौके पर खाटू नगरी में चारों तरफ बाबा श्याम के जयकारे सुनाई दे रहे थे. एक ही नारा एक ही नाम जय श्री श्याम जय श्री श्याम...बोलो श्याम प्यारे की जय...जय श्री श्याम के जयकारों से आसमान गुंजायमान हो रहा था. देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु खाटू पहुंचे और बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाई. इस बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से दर्शन की व्यवस्था के चलते 65 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था. प्रशासन का मानना है कि एकादशी पर करीब दो लाख श्याम भक्त बाबा के दर्शन करेंगे. सुबह से शाम तक बाबा के दरबार में भक्तों का रेला बना रहा.
नगर भ्रमण पर निकले श्याम
एकादशी के दिन बाबा श्याम भक्तों को दर्शन देने के लिए बाहर निकले और उनकी रथयात्रा भी रवाना की गई. माना जाता है कि इस दिन बाबा श्याम नगर भ्रमण करते हैं. इस दौरान बैंड वादकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं. इस बार रात के समय दर्शन पर पाबंदी थी लेकिन एकादशी को देखते हुए 1 दिन पहले पूरी रात मंदिर खुला रहा था. गुरुवार को भी मंदिर खुला रहेगा और 24 घंटे बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करेंगे.