राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में जिला कोषाधिकारी के सरकारी आवास से लाखों रुपए का माल ले गए चोर - The theft of the house of the District Treasurer

सीकर शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही. अब तो चोरों के हौसले इतने बुलंद है की उन्होंने अधिकारियों की पॉश कॉलोनी को भी नहीं बख्शा और यहां पर सरकारी आवास में चोरी कर गए. चोरों ने जिला कोषाधिकारी लीलाधर सैनी के सरकारी आवास पर वारदात को अंजाम दिया.

Thieves took away goods worth lakhs of rupees from the official residence of the District Treasurer, sikar news, सीकर न्यूज

By

Published : Nov 12, 2019, 11:57 PM IST

सीकर. शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही. बता दें कि जिला कोषाधिकारी लीलाधर सैनी के सरकारी आवास पर चोरों ने लाखों रूपए की चोरी को अंजाम दिया है.

जिला कोषाधिकारी के सरकारी आवास से लाखों रुपए का माल ले गए चोर

जानकारी के मुताबिक सीकर में मारू स्कूल के पास जिला कोषाधिकारी लीलाधर सैनी का सरकारी आवास है. लीलाधर सैनी 5 नवंबर को अपने घर ताले लगाकर गांव में परिवार सहित शादी में गए थे. 10 नवंबर को वापस सीकर पहुंचे और सुबह सीधे ऑफिस चले गए चुनाव कार्य में व्यस्त होने के कारण देर रात आवास पर पहुंचे तो ताले टूटे मिले.

पढ़ेंःसैनिकों के सम्मान में 'परमवीर वंदन' का आयोजन, सुनाये गये वीरता के किस्से

इसकी सूचना उन्होंने तुरंत ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा को दी. उनकी सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. 2 दिन तक चुनाव कार्य में व्यस्त होने के कारण वे फिर बाहर चले गए. मंगलवार को वापस पहुंच कर उन्होंने चोरी का मामला दर्ज करवाया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इसकी जांच कर रही है.

लैपटॉप जेवरात और नकदी हुई चोरी

जिला कोषाधिकारी लीलाधर सैनी के घर से चोर उनका लैपटॉप म्यूजिक सिस्टम चोरी कर ले गए. इसके अलावा चोरों ने घर में रखे सोने के जेवरात और नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details