राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: घर की दीवार तोड़कर चोर लाखों के गहने और नगदी लेकर फरार - जयपुर

सीकर/खण्डेला: जिले के रींगस इलाके में एक सूने पड़े मकान से लाखों के गहने और नकदी लेकर चोर फरार हो गए. चोर मकान की दीवार तोड़कर घर के अंदर घुसे थे.

सीकर: घर की दीवार तोड़कर चोर लाखों के गहने और नगदी लेकर फरार

By

Published : Jul 7, 2019, 12:27 PM IST

सीकर. जिले के खण्डेला क्षेत्र के रींगस कस्बे में पुलिस थाने के पास स्थित भेरू बाबा कॉलोनी में सुने मकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने मकान से करीब नौ लाख के गहने और दो लाख अस्सी हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ किया. जिस मकान में चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया उससे कुछ ही दूरी पर पुलिस थाना स्थित है. चोरी की इस घटना को देखकर यही लगता है कि चोरों में पुलिस को लेकर किसी प्रकार का भय और डर नहीं है.

सीकर: घर की दीवार तोड़कर चोर लाखों के गहने और नगदी लेकर फरार

पुलिस थाने के पास मकान में चोरी होने के बाद पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. मकान मालिक चितरंजन सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि वह और उसकी पत्नी दोनों बाहर गए हुए थे. मकान की देखभाल के लिए बेटियों को छोड़ रखा था.

वहीं रात में सोने के लिए वो पड़ोसी के घर में चली गई ,तभी चोरों ने मकान की दीवार से कूदकर कमरे में रखी अलमारी और संदूक में से दो लाख अस्सी हजार रुपये नकदी और करीब नौ लाख के गहने चुरा लिए . मकान में रखा अन्य सामान भी बिखरा हुआ मिला. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details