सीकर.जिले में पिछले 3 दिन से कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब प्रवासी ही नहीं स्थानीय लोग भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. जिसके बाद से प्रशासन लगातार सक्रिय है. शनिवार शाम नगर परिषद में व्यापारियों की सभापति और अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण के साथ बैठक हुई. बैठक में फैसला लिया गया कि सीकर शहर में रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा. शहर के बाजार अब शाम 6 बजे बाद बंद कर दिए जाएंगे.
शहर में पिछले 3 दिनों में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए हैं. फाइनेंस कंपनी के 27 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आए थे और शनिवार को शहर के एक ही शोरूम के 13 कर्मचारी पॉजिटिव आए हैं. इसके बाद शनिवार को नगर परिषद और व्यापारियों ने सहमति से यह निर्णय लिया है. अब शहर के बाजार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक ही खुलेंगे. इसके अलावा सोमवार को फिर से प्रशासन की व्यापारियों के साथ बैठक होगी और जरूरत पड़ी तो और भी कई तरह के फैसले लिए जा सकते हैं.