नीमकाथाना(सीकर).जयपुर ग्रामीण एसपी ऑफिस में तैनात अजय सिंह मीणा के नीमकाथाना स्थित मकान पर चोरी हो गई. अजय सिंह मीणा का परिवार रविवार को ही जयपुर गया था. रात को चोर मकान के पीछे सीढ़ी लगाकर दाखिल हुए. सीढ़ियों की जाली तोड़कर चोर मकान में घु़से. यहां चार कमरों के ताले तोड़कर अलमारी, संदूक और पलंग में रखे समान को बिखेर दिया. सोने-चांदी के आभूषण और नकदी ले गए. पड़ोसी महिला ने तीन युवकों को जाते देखा तो शोर किया.
बता दें कि कोतवाली पुलिस थाने के पास सेम स्कूली के सामने वाली गली में स्थित सूने मकान में बीती रात चोर लाखों के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी ले गए. मकान जयपुर ग्रामीण एसपी ऑफिस में तैनात अजय सिंह मीणा का है. वह परिवार के साथ रविवार को ही जयपुर गए थे. पड़ोसियों ने रात को मकान में लाइट जलती देखी तो आवाज दी. कुछ देर बाद तीन युवकों को देखकर पड़ोसी महिला ने शोर किया. चोर अजय मीणा के मकान में पीछे से सीढ़ी लगाकर चढ़े. बाद में सीढ़ियों की जाली तोड़कर मकान में दाखिल हुए. यहां चार कमरों के ताले तोड़े. अलमारी, संदूक, पलंग और अटेची में रखा सामान बिखेर दिया. सोने-चांदी के आभूषण और नकदी समेट ले गए.