राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकरः चोरों ने बनाया एसपी ऑफिस में तैनात अजय सिंह मीणा के घर को निशाना, किया लाखों का सामान साफ - नीमकाथाना में चोरी

सीकर में चोरों ने जयपुर ग्रामीण एसपी ऑफिस में तैनात अजय सिंह मीणा के घर को निशाना बनाते हुए लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने कमरों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Theft in Sikar, सीकर में चोरी, अजय सिंह मीणा के घर चोरी, Ajay Singh Meena's house stolen

By

Published : Nov 25, 2019, 10:55 PM IST

नीमकाथाना(सीकर).जयपुर ग्रामीण एसपी ऑफिस में तैनात अजय सिंह मीणा के नीमकाथाना स्थित मकान पर चोरी हो गई. अजय सिंह मीणा का परिवार रविवार को ही जयपुर गया था. रात को चोर मकान के पीछे सीढ़ी लगाकर दाखिल हुए. सीढ़ियों की जाली तोड़कर चोर मकान में घु़से. यहां चार कमरों के ताले तोड़कर अलमारी, संदूक और पलंग में रखे समान को बिखेर दिया. सोने-चांदी के आभूषण और नकदी ले गए. पड़ोसी महिला ने तीन युवकों को जाते देखा तो शोर किया.

एसपी ऑफिस में तैनात अजय सिंह मीणा के घर लाखों की चोरी

बता दें कि कोतवाली पुलिस थाने के पास सेम स्कूली के सामने वाली गली में स्थित सूने मकान में बीती रात चोर लाखों के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी ले गए. मकान जयपुर ग्रामीण एसपी ऑफिस में तैनात अजय सिंह मीणा का है. वह परिवार के साथ रविवार को ही जयपुर गए थे. पड़ोसियों ने रात को मकान में लाइट जलती देखी तो आवाज दी. कुछ देर बाद तीन युवकों को देखकर पड़ोसी महिला ने शोर किया. चोर अजय मीणा के मकान में पीछे से सीढ़ी लगाकर चढ़े. बाद में सीढ़ियों की जाली तोड़कर मकान में दाखिल हुए. यहां चार कमरों के ताले तोड़े. अलमारी, संदूक, पलंग और अटेची में रखा सामान बिखेर दिया. सोने-चांदी के आभूषण और नकदी समेट ले गए.

पढ़ेंः सीकर में बच्चे को उठाकर ले जा रही महिला का Video वायरल

सोमवार को पड़ोसियों ने अजय को चोरी की सूचना दी. कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. चोरी की जानकारी पर आस-पास के लोग भी जमा हो गए. शाम को परिवार के लोग पहुंचे तो कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज किया गया. रिपोर्ट में करीब पांच लाख के आभूषण और नकदी चोरी होना बताया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details