राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बेखौफ बदमाशः घर में सात CCTV लगे थे...डायरेक्शन चेंज किया और लगा दी सेंध - सीकर चोरी

सीकर के एक घर में 7 सीसीटीवी कैमरों के बावजूद चोरों ने बड़े आसानी से चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित परिवार ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है जिसके बाद पुलिस अब जांच में जुटी है.

sikar theft, sikar news, सीकर न्यूज

By

Published : Sep 20, 2019, 5:36 PM IST

सीकर. शहर के एक घर में सुरक्षा के लिहाज से 7 सीसीटीवी कैमरे लगे थे, इसके बावजूद चोरों ने सेंध लगाकर दो सोने की अंगुठियां, 2 जोड़ी पायजेब व पच्चीस हजार की नगदी सहित कई कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया.

घटना सदर थाने इलाके के वार्ड 23 की है जहां मनीष सैनी के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार मनीष सैनी अपनी पत्नी और अपने छोटे भाई के साथ गुरुवार को दूसरे गांव गया हुआ था. शुक्रवार को सुबह जब 9 बजे वह वापस अपने घर आया तो घर के मुख्य दरवाजे सहित अंदर सातों कमरे के भी ताले टूटे हुए मिले. उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके में पहुंचकर पुलिस ने मौका-मुआयना किया.

7 सीसीटीवी कैमरों के बावजूद चोरी

पढ़ें:बारांः घुटनों तक डूबा देश का 'भविष्य'...कहीं फिसल ना जाए

पीड़ित मनीष ने बताया कि घर की सुरक्षा के लिए हमने 7 सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं. चोरों ने कई कैमरे के दिशा को पहले बदला फिर चोरी की. जाते-जाते डीवीआर भी अपने साथ ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details