राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: एक मकान में दिनदहाड़े चोरी की वारदात, पुलिस की जांच जारी - सीकर में चारी

सीकर के एक मकान में चोरों ने दिनदहाड़े सेंध लगा दी. मकान में रहने वाले परिवार के लोग बुधवार को दिन में ही किसी काम से गए थे और रात को जब वापस लौटे तो वारदात का पता चला. पुलिस का कहना है कि आस-पास की जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और उनके फुटेज तलाश कर आरोपी को पकड़ा जाएगा.

sikar crime news,  चोरी की वारदात
सीकर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात

By

Published : Feb 25, 2021, 7:16 AM IST

सीकर. शहर में गुलाबी देवी स्कूल के पास एक मकान में चोरों ने दिनदहाड़े सेंध लगा दी. मकान में रहने वाले परिवार के लोग बुधवार को दिन में ही किसी काम से गए थे और रात को जब वापस लौटे तो वारदात का पता चला. इसके बाद रात को ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

सीकर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात

पढ़ें:चित्तौड़गढ़: नाकाबंदी ने दौरान 34 किलो 770 ग्राम डोडा चूरा जप्त, दो गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक गुलाबी देवी स्कूल के पास नंदकिशोर डीडवानिया के मकान में आनंद सोमानी किराए पर रहते हैं. बुधवार को दोपहर में वह किसी काम से बाहर चले गए थे और घर पर कोई नहीं था. रात को जब वापस लौटे तो घर में पूरा सामान अस्त-व्यस्त मिला और चोरी की वारदात की जानकारी मिली. इस पर उन्होंने शहर कोतवाली में सूचना दी और सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ें:धौलपुर: जमीनी विवाद के चलते भाई ने सगे भाई की लाठी डंडों से पीट-पीटकर की नृशंस हत्या

पुलिस ने बताया कि चोर छत के रास्ते से घर के अंदर दाखिल हुए. उसके लिए वह पहले पड़ोस की छत पर गए. उसके बाद घर में घुसकर 15 हजार रुपये नगद, चांदी के पुराने बर्तन, पीतल के बर्तन और आर्टिफिशियल ज्वैलरी चुरा ले गए. प्रारंभिक तौर पर पुलिस यह भी मानती है कि वारदात में किसी परिचित का हाथ हो सकता है. उसको इस परिवार के बाहर जाने की जानकारी थी. पुलिस का कहना है कि आस-पास की जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और उनके फुटेज तलाश कर आरोपी को पकड़ा जाएगा. वहीं, दिनदहाड़े चोरी की वारदात होने से लोगों में आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details