सीकर.शहर में चोरों द्वारा भगवान के घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देने की घटना सामने आ रही है. चोरी की वारदात पदम प्रभु जैन मंदिर में हुई. लाखों रुपए के चांदी के बर्तन और नकद लेकर चोर फरार हो गए.
लोग सुबह मंदिर पहुंचे तो चोरी की घटना का पता चला. मंदिर में सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. लोगों ने चोरी की वारदात की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.